Facebook New Name: फेसबुक के Meta का क्या है मतलब

Facebook New Name: भारतसमेत दुनियाभर में सबसे ज्यादापॉपुलर सोशल मीडियो प्लेटफॉर्मFacebook को अब Meta के नाम सेजाना जाएगा.

About:

नमस्कारदोस्तों, अमेरिका की सबसे बड़ीकंपनियों में से एकफेसबुक अपनी कंपनी का नया नाम पेश करदिया है, जिसके बारेमें आज हम बातकरने वाले है। सोशलमीडिया की दिग्गज कंपनीफेसबुक ने गुरुवार देररात अपनी कंपनी केनए नाम का ऐलानकर दिया है। अबइस कंपनी को मेटा (Meta) केनए नाम से पहचानाजाएगा। लगभग 17 साल बाद कंपनीके नाम को बदलनेका फैसला लिया गया है, फेसबुक ने इसकी जानकारीखुद ट्विटर के माध्यम सेलोगो के साथ साझाकी है। साल 2004 मेंफेसबुक कंपनी की शुरुआत कीगई थी, फेसबुक नेबताया कि सोशल मीडियाका नया अध्याय मेटावर्स(metaverse) सोशल कनेक्शन की नई राहहोगी।

 

Meta क्या है?

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि मेटा (Meta) शब्दग्रीक से आया हैऔर इसका मतलब बीऑन्डयानी आगे होता है।लेकिन कुछ लोगों काऐसा मानना है कि मेटावर्सवर्चुअल रियलिटी की तरह लगताहै, जो की एकभविष्य हो सकता है।फेसबुक द्वारा जो वीडियो शेयरकी गई है उन्हेंदेखकर ऐसा लगता हैकि फेसबुक एक वर्चुअल दुनियाबनाना चाहता है झा चीजोंको केवल देखा नहींबल्कि महसूस में किया जासकेगा।

 

Facebook New Name: भारतसमेत दुनियाभर में सबसे ज्यादापॉपुलर सोशल मीडियो प्लेटफॉर्मFacebook को अब Meta के नाम सेजाना जाएगा. कंपनी ने इसका नामबदल दिया है. कंपनीके सीईओ मार्क जुकरबर्गका कहना है किहम इसे महज एकसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तक ही सीमितनहीं रखना चाहते हैंऔर अब जो हमकरने जा रहे हैंउसके लिए नए नामके साथ जाने कीजरूरत थी, जिससे सभीको ये पता लगसके कि हम क्याकर रहे हैं औरक्या करने जा रहेहैं.

 

क्या होता Meta का मतलब?

Facebook केसीईओ मार्क जकरबर्ग के मुताबिक मेटाका ग्रीक में मतलब Beyond होताहै, यानी हद सेपार. इसको ऐसे समझसकते हैं कि कंपनीका नाम फेसबुक सेबदलकर मेटा इसलिए कियागया है ताकी इसेसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कहीं ज्यादाआगे एक वर्चुअल दुनियामें ले जाया जासके.

 

क्या है Metaverse?

Metaverse एकऐसी वर्चुअल दुनिया होगी जिसमें लोगअपने कमरे में बैठकर एक साथ कईजगहों पर अलग अलगअवतार के जरिए अलगअलग काम कर सकतेहैं. इंटरनेट की इस नईदुनिया को मेटावर्स कानाम दिया गया है. मेटावर्स तकनीक का ऐसा ब्रह्मांडजिसमें आभासी तौर पर इंसानउन जगहों पर मौजूद होसकता है, जिसे वर्चुअलएंड ऑगमेंटेड रियलिटी यानी संवर्धित वास्तविकताके जरिए हासिल कियाजा सके. वैसे तोवीडियो गेम्स में इस तर्जपर काफी काम होचुका है, लेकिन सोशलमीडिया के जरिए आमलोगों की दुनिया मेंइसके दाखिल होने की प्रक्रियाको लेकर काफी चर्चाहो रही है.

 

Facebook पर उठने लगे सवाल

फेसबुककी ओर से यहनाम ऐसे वक्त मेंबदला गया है जबकंपनी के ऊपर कईदेशों में ऑनलाइन सुरक्षा, भड़काऊ कंटेंट को नहीं रोकनेको लेकर सवाल उठनेलगे हैं. भारत सरकारकी ओर से भीफेसबुक को खत भेजकरसोशल मीडिया कंपनी की ओर सेइस्तेमाल किए जाने वालेएल्गोरिदम और प्रक्रियाओं कीडिटेल मांगी गई है.

आपकोबता दें कि बीतेकुछ सालो में फेसबुककी कई महत्वपूर्ण जानकारियांलीक हुई है, जिसकेचलते हैं फेसबुक परलोगों का भरोसा कमहुआ है। अब यहदेखा बेहद दिलचस्प होगाकि फेसबुक कंपनी का नाम बदलकर  मेटा(Meta) करने से क्या बच्चेऔर क्या बुरे प्रभावपढ़ने वाले है ? आपकीक्या राय है हमेकमेंट करके जरूर बताएं।इसी तरह की ताजाजानकारी जाने के लिएहमारे साथ बने रहे।

Related searches For Facebook New Name

Scroll to Top